Edited By Manisha rana, Updated: 26 Nov, 2022 01:21 PM

बहादुरगढ़ शहर में तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया ...
बहादुरगढ़ : बहादुरगढ़ शहर में तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्त्ता विशाल ने बताया कि वह शुक्रवार रात अपने दोस्त मोहल्ला जटवाड़ा निवासी शहजाद के साथ बाइक पर सवार होकर महावीर पार्क स्थित मेन रोड पर अपने दोस्त निखिल उर्फ प्रिंस के पास गए थे। इस दौरान निखिल के दोस्त बैंक कॉलोनी निवासी रोशन भी आ गया। निखिल की नई स्कूटी पर उसका दोस्त रोशन व विशाल और शहजाद बाइक पर सवार होकर चारों टिकरी बॉर्डर पर खाना खाने के लिए चल दिए। इसी दौरान रोहतक रोड पर एमएलए कट के पास तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही निखिल और रोशन दोनों सड़क पर गिर गए। उन दोनों को तुरंत बहादुरगढ़ के ही एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने निखिल को मृत घोषित कर दिया तथा रोशन भी बुरी तरह घायल हुआ है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)